इटावा में बीजेपी की हार से बौखलाए नेता !<br />खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हुआ हाल !<br />जिला पंचायत अध्यक्ष से भिड़ीं बीजेपी विधायक !<br />BJP विधायक सरिता भदौरिया की तीखी नोक झोंक !<br />दोनों नेताओं की तीखी बातचीत का वीडियो वायरल !<br />आप भी देखिए दोनों नेताओं में क्या हुई बातचीत ? <br /><br />सपा के गढ़ इटावा में पंचायत चुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी नेता बौखलाएं से घूम रहे हैं उन्हे जहां भी मौका मिलता है वो अपनी खींच दिखाने के लिए सपा नेताओं से भिड़ जाते हैं…आज सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव से नोक झोंक करती दिख रही है…दोनों नेताओं में हो रही इस तीखी बातचीत में एख दूसरे पर कटाक्ष तो किया ही जा रहा है साथ ही नसीहत भी दी जा रही है…आप भी सुनिए क्या दोनों नेताओं में क्या बातचीत हुई…<br /><br />बाइट-<br /><br />दोनों नेताओं के बीच की बातचीत का वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सपा नेता जमकर मामले पर चुटकी ले रहे हैं सपा नेताओं का कहना कि बीजेपी जो बो रही है वो आने वाले टाइम में उसी के लिए परेशानी बनेगा…सपा नेताओं का कहना है कि बीजेपी के दिन लद गए हैं और अब वक्त सपा का आने वाला है…देखना ये है कि इटावा कि सियासत में आने वाले दिनों में क्या नया देखने को मिलेगा…ब्यूरो रिपोर्ट मीडिया हलचल