यूपी के 75 जिले में से 22 जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat Adhyaksh)निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिनमें 21 बीजेपी और एक सपा के हैं. वहीं, अब 53 जिल जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई को मतदान होना है. शनिवार को ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जिला पंचायत की ज्यादाकर सीटों पर सपा औऱ बीजेपी के बीच मुकाबला है. <br />#UPDistrictPanchayatPresident #BJP #CMYogi