UP में New Population Policy 2021 का Draft तैयार कर लिया गया है। State Law Commission जल्द ही इसे अंतिम रूप देने के बाद राज्य सरकार को सौंपेगा। इसके तहत जिनके पास दो से ज्यादा Children होंगे, वे ना तो सरकारी नौकरी कर पाएंगे और ना ही Election लड़ पाएंगे।
