Surprise Me!

Uttar Pradesh: लखनऊ से गिरफ्तार हुए आतंकियों का अलकायदा से कनेक्शन, देखें रिपोर्ट

2021-07-12 213 Dailymotion

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के सूत्रों से आतंकियों की ​गिरफ्तारी से जुड़े मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार अल कायदा आतंकी संगठन (Al Qaeda terrorist organization) के रडार पर BJP के दो नेताओं के होने का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम जल्द लखनऊ जा सकती है. पकड़े गए अल कायदा के आतंकियों से पूछताछ करने स्पेशल सेल टीम ने तैयारी कर ली है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अल कायदा का मौजूदा एक प्रमुख आतंकी उमर अल मंडी भी यूपी के सम्भल का रहने वाला बताया जा रहा है. <br />#AlQaeda #terroristorganization #DelhiPoliceSpecialCell

Buy Now on CodeCanyon