DTV News एक ऐसा चैनल जिसने सच एवं निष्पक्ष खबरें दिखाकर एक अच्छा समाज बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई है<br />आज़ाद भारत में बेबाक और बेलाग खबरें दिखाने वाला DTV News किसी राजनीतिक दल का पक्षधर नहीं रहा है<br /><br />डीटीवी न्यूज़ समाज़ को लगातार एक अच्छी राह दिखाने का काम कर रहा है<br />चाहे सड़क, सुरक्षा स्वास्थ्य की बात हो या फिर<br />ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुई जनहित के मुद्दे<br />सभी पर DTV News ने सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम किया है<br />हमे पत्रकारिता करने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी की जरूरत नहीं होती है<br />हम हक़ एवं सच दिखाने का माद्दा रखते हैं<br />लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कही जाने वाली पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के लिए DTV News किसी भी तरह का समझोता करने का पक्षधर नहीं रहा<br />सरकार की नाकामियों को दिखाना और उसके द्वारा किए गए गलत फैसले पर<br />सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा करना DTV News का मूल उद्देश्य होता है<br />Writer:- Zahir Khan