Surprise Me!

पूर्वोत्तर राज्यों के CMs के साथ PM मोदी की बैठक, कहा- माइक्रो लेवल पर सख्त कदम उठाने होंगे

2021-07-13 81 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले सभी को बधाई। कोरोना की दूसरी लहर में सरकारों ने मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों को अधिक सावधानी बरतनी होगी। मोदी ने आगे कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा जोर देना होगा। हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए काफी मेहनत की। माइक्रो लेवल पर सख्त कदम उठाने होंगे। पूर्वोत्तर के कुछ ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हमें और सतर्क रहने की जरूरत है और लोगों को भी लगातार सतर्क करते रहना पड़ेगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख़्त कदम उठाने होंगे।

Buy Now on CodeCanyon