Surprise Me!

Corona Third Wave: भारत में दस्तक देने वाली है कोरोना की तीसरी लहर, देखें तीन बड़ी खबरें

2021-07-14 295 Dailymotion

देश के डॉक्‍टरों की शीर्ष संस्‍था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्र और राज्‍य सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई 'ढिलाई' नहीं बरतने की अपील की है. संस्‍था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है. संस्‍था ने इस मुश्किल वक्‍त पर देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर अधिकारियों और लोगों द्वारा कोरोना मामले में बरते जा रहे 'आत्‍मसंतोष' (Complacency) पर नाराजगी और दुख जताया है.#Coronathirdwave #IMA #PMModi

Buy Now on CodeCanyon