Surprise Me!

कन्नौज में सपा के 16 जिला पंचायत सदस्यों ने कर दिया खेल II शपथ से पहले अल्पमत में आई बीजेपी !

2021-07-14 3 Dailymotion

<br />कन्नौज में सपा सदस्यों ने कर दिया खेला !<br />जिला पंचायत सदन में शपथ से पहले BJP पस्त !<br />16 सदस्यों ने किया सदन का बहिष्कार !<br />सपा के सदस्यों ने शपथ लेने से किया इनकार !<br />निष्पक्ष जांच की सदस्यों ने उठाई मांग !<br />सपा के सदस्य बोले अल्पमत वाले अध्यक्ष से नहीं लेंगे शपथ !<br />बीजेपी नेताओं की शिट्टी पिट्टी हुई गुम !<br />जिला पंचायत में एक बार फिर गहमा गहमी!<br /><br />जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होने के बाद कन्नौज में एक बार फिर सियासी फजाओं में गर्मी का एहसास हो रहा है…अब जो सियासी तपिश बढ़ी है उससे बीजेपी की शिट्टी पिट्टी गुम है और सपा का मोर्चा मजबूत दिख रहा है…सपा के जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार तो किया ही साथ ही सदन से वॉकआउट भी कर दिया…सपा के सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए अल्पमत वाले अध्यक्ष से शपथ लेने से इनकार कर दिया साथ ही जो फर्जी मुकदमें लगाए हैं उनको वापस करने की मांग की…इस मोर्चेबंदी की खबर सामने आई तो बीजेपी खेमा खलबली में आ गया और सपा का मोर्चा मजबूत होते देख उन्हे समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या किया जाए…मामले पर सपा ने भी ट्वीट कर तंज कसा और अपने ऑफिशिलयल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र की हत्या कर कन्नौज में हथियायी गई जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, शपथ ग्रहण समारोह में मुंह दिखाने लायक नहीं रही BJP ! कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 16 सदस्यों ने किया जिला पंचायत सदन का बहिष्कार। कुल 28 सदस्यों में से 17 सपा के साथ।…सपा ने दावा किया है कि 28 में से 17 सदस्य सपा के साथ है…ऐसे में अब बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष अल्पमत में आ गया है…सवाल इस बात का है कि अगर जिला पंचायत अध्यक्ष अल्पमत में है तो फिर बहुमत वाला दल आगे क्या करेगा…तो सपा नेताओं का कहना है कि देखते जाइए…आगे-आगे होता है क्या…इस पूरे खेल की शुरुआत तब हुई जब सदस्य शपथ लेने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे…

Buy Now on CodeCanyon