बिजनौर, 20 जुलाई: यूपी के बिजनौर में लूट की कोशिश की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मुथूट फिनकॉर्प गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में एक बदमाश दोनों हाथों में पिस्टल लिए फिल्मी स्टाइल में लूटपाट करना चाह रहा था, लेकिन सायरन बजते ही वह भागने लगा। इस दौरान ऑफिस के बाहर मौजूद पॉपकार्न बेच रहे होशराम ने साहस दिखाया और बदमाश को दबोच लिया। इतने में बदमाश ने फायरिंग कर दी, दहशत में आए होशराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई और बदमाश फरार हो गया।<br /><br />
