Surprise Me!

चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों का कटा चालान

2021-08-02 1 Dailymotion

फतेहपुर पुलिस<br />सलमान अली ब्यूरो चीफ फ़तेहपुर✍️✍️<br /> आज दिनाँक -31.07.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा चौकी आबूनगर पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज व कोबरा मोबाइल के हेल्मेट व चारपहिया वाहनों में सीटबेल्ट आदि की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग में उनि0 प्रह्लाद यादव, चौकी इंचार्ज मुराइन टोला, चौकी इंचार्ज बाकरगंज,चौकी इंचार्ज सदर अस्पताल ,कोबरा-2,कोबरा-3,कोबरा-04 का बिना हेलमेट व मेंचालान किया गया। उपनिरीक्षक यातायात व ड्राइवर चेकिंग के दौरान बिना सीटबेल्ट के वाहन में पाए जाने पर चालान किया गया। चेकिंग के दौरान चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर वाहन में सीटबेल्ट लगाए पाए गए। चौकी इंचार्ज जेल रोड व कोबरा-01 हेलमेट लगाए पाए गए।

Buy Now on CodeCanyon