Surprise Me!

आमना शरीफ ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, देखें Video

2021-08-09 30 Dailymotion

टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) लगभग 2 दशक से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. टीवी शो 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आमना शरीफ का पहला शो साल 2003 से 2007 तक टेलिकास्ट हुआ था जो कि छोटे परदे के हिट शोज में लिस्ट में शुमार रहा. शो में आमना ने कशिश का किरदार इतने अच्छे से निभाया कि लोग आज भी आमना को कशिश के किरदार में याद करते हैं. आज के समय में आमना टीवी की संस्कारी बहू से बोल्ड बाला बन चुकी हैं. आमना के अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं.

Buy Now on CodeCanyon