Surprise Me!

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामें से परेशान हो भावुक हुए वेंकैया नायडू, देखें वीडियो

2021-08-11 161 Dailymotion

संसद के हंगामेदार मानसून सत्र के बीच राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू बुधवार को भावुक हो गए। उन्होंने सदन में विपक्ष के बर्ताव की निंदा की। उन्होंने कहा कि संसद में जो हुआ, उससे मैं बहुत दुखी हूं। कल जब कुछ सदस्य टेबल पर आए, तो सदन की गरिमा को चोट पहुंची और मैं पूरा रात नहीं सो पाया। राज्यसभा चेयरमैन ने विपक्ष की लगातार मांग पर कहा कि आप सरकार को इस बात के लिए फोर्स नहीं कर सकते कि वो क्या करे, क्या नहीं? <br />#VenkaiahNaidu #RajyaSabha #Monsoonsession2021

Buy Now on CodeCanyon