Surprise Me!

स्टिंग में हुआ खुलासा. बिना वैक्सीन के लिए 5 हजार में मिल गया Cowin App से वैक्सीन सर्टिफिकेट

2021-08-13 141 Dailymotion

एक न्यूज पेपर ने एक स्टिंग ऑपरेशन (String Operation) किया है....उनके रिपोर्टर ने कोशिश की तो एक नहीं तीन-तीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) बिना टीका लगाए मिल गए.... दो तो उन लोगों के जिनकी मौत पहले ही चुकी है....एक सर्टिफिकेट के लिए 5000 रुपए लिए गए, दूसरा उधारी में तो तीसरा समाज सेवा के नाम पर ही बन गया... खासियत ये कि तीनों प्रमाणपत्र कोवीशील्ड के (Covishield), क्योंकि इसे ही यूरोपीय और कई देशों में मान्यता मिली हुई है.

Buy Now on CodeCanyon