Surprise Me!

अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने आए दो युवक उफनाई गंगा नदी में डूबे,दोनो युवकों की तलास जारी।

2021-08-13 16 Dailymotion

हुसैनगंज फतेहपुर यूपी,<br /><br />सलमान अली ब्यूरो चीफ फ़तेहपुर<br /><br /><br />शुक्रवार देर शाम को करीब साढ़े चार बजे दोनो युवक भिटौरा के पक्का घाट में कर रहे थे स्नान।<br /><br />गंगा नदी में डूबे युवकों में एक सदर कोतवाली के बड़ा शिवाला का 15 वर्षीय शिवम व दूसरा 25 वर्षीय शिव शंकर धाता थाना क्षेत्र के गलेहरा का निवासी है।<br /><br />घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व सदर तहसीलदार।<br /><br />गंगा नदी में डूबे हुए दोनो युवकों की तलास में गोताखोरो को लगाया गया है,देर शाम तक गंगा में डूबे युवकों की तलास जारी।<br /><br />*हुसैंनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा पक्का घाट की घटना।*

Buy Now on CodeCanyon