Surprise Me!

Posana Shaheed : राजस्थान का वो गांव जहां के पांच बेटे वतन पर मर मिटे, एक साथ लगीं सबकी प्रतिमाएं

2021-08-17 43 Dailymotion

झुंझुनूं, 16 अगस्त। देश को सबसे अधिक सैनिक देने वाले जिले झुंझुनूं में फिर एक इतिहास रचा गया है। यहां एक गांव में एक ही छत के नीचे पांच शहीदों की मूर्तियों का अनावरण किया गया है। ऐसा करने वाला झुंझुनूं का पोसाणा गांव राजस्थान का पहला गांव बन गया है। संभवतया पोसाणा देश का भी पहला ऐसा गांव, जहां पर एक साथ, एक छत के नीचे पांच शहीदों की मूर्तियां स्थापित की गई हो।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon