Surprise Me!

Indian Idol में 'घूमर' गाने पर इससे अच्छा कोई नहीं कर सकता परफॉर्म

2021-08-17 3 Dailymotion

इंडियन आइडल 12 की सधे हुए सुरों वाली सिंगर अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) कोलकाता की यंग टैलेंट हैं. उन्होंने इस शो में एक के बाद एक जोरदार परफॉर्मेंस देते हुए सभी जजिज़, सहयोगी कंटेस्टेंट्स और दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने पहले ही हिमेश रेशमिया के साथ एक गाना रिकॉर्ड कर लिया था और उन्हें बप्पी लाहिरी से भी रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.#ArunitaKanjilal #IndiaIdol #Music

Buy Now on CodeCanyon