Surprise Me!

स्टीव स्मिथ और फिंच कर रहे हैं वापसी, अजिंक्या ने दिया ट्रोलर्स को जवाब।

2021-08-18 32 Dailymotion

स्टीव के साथ आरोन फिंच वापसी की पूरी तैयारी में हैं। स्टीव को कोहनी में चोट के कारण ब्रेक लेना पड़ा था। हालांकि अब वो पूरी जान लगाकर नेट प्रैक्टिस पर अपना बल्ला चटका रहे हैं। फिंच भी अपनी चोट की लेकर बोले कि सर्जरी जितनी अच्छी हो सकती थीं, वो हुई। अब मुझे दर्द से आराम है और भरोसा है कि मैं t20 वर्ल्डकप में खेलूंगा। फ़िंच और स्मिथ के लौटने से ऑस्ट्रेलिया टीम में अब जान आएगी। <br />

Buy Now on CodeCanyon