जीरा-ईसब, ग्वारगम व दालों में उछाल
2021-08-20 4,462 Dailymotion
जोधपुर कृषि मंडिय़ों में शुक्रवार को जीरा-ईसबगोल में तेजी बरकरार रही। जीरा व ईसबगोल दोनों कृषि जिंसों में प्रति क्विंटल में 50-100 रुपए की तेजी रही। वहीं अधिकांश दालों में भी 150 से 300 रुपए तेजी रही। ग्वारगम में भी वृद्धि दर्ज की गई।