Surprise Me!

भारी वाहनों के चलने व बारिश के कारण हुसैनगंज डलमऊ मार्ग हुआ ध्वस्त,राहगीरों कोआवागमन में हो रही है भारी दिक्कत

2021-08-21 12 Dailymotion

फ़तेहपुर हुसैनगंज<br />*भारी वाहनों के चलने व बारिश के कारण हुसैनगंज डलमऊ मार्ग हुआ ध्वस्त,राहगीरों कोआवागमन में हो रही है भारी दिक्कत।*<br /><br />*12KM लम्बे मार्ग में जगह जगह बड़े गड्ढे हो जाने से गिरकर चुटहिल हो रहे है साइकिल और बाइक सवार जमरावां क्षेत्र के ग्रामीणों ने जर्जर मार्ग को बनवाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।* <br /><br />*सलमान अली ब्यूरो चीफ फ़तेहपुर*<br /><br />*हुसैनगंज,* सातमील से लेकर डलमऊ पुल तक का मार्ग बारिश व भारी वाहनों के चलने से जर्जर हो चुका है।इस मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से।लोगों के आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।सातमील से लेकर डलमऊ ब्रिज तक का मार्ग बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो चुका है,इस मार्ग में साइकिल व बाइक सवारों को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,लोग आए दिन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।फतेहपुर से रायबरेली को जोड़ने वाला यह मार्ग अब चलने लायक नही बचा।यह मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में था,मार्ग को बनाने की सुधि लोक निर्माण विभाग ने नहीं ली।जिस कारण से यह मार्ग और ज्यादा खस्ताहाल हो गया।जमरावा क्षेत्र के ग्रामीण क्षत्रपाल सिंह,भूपेद्र सिंह,राम नरेश,राजू द्विवेदी,उत्तम सिंह,राजेश कुमार,विनोद, सत्रुघन सिंह,गोवर्धन यादव,पूर्व प्रधान केदार नाथ यादव आदि लोगो ने लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन से सातमील से लेकर डलमऊ ब्रिज तक के मार्ग को बनवाए जाने की मांग की है।

Buy Now on CodeCanyon