Surprise Me!

Afghanistan: सालाना 8 लाख करोड़ का बजट, 20 साल में 2.41 लाख मौत, Taliban के आगे क्यों बेबस US Army

2021-09-01 7 Dailymotion

US Army, Taliban and Afghanistan Crisis: 2001 से लेकर 2021 तक अमेरिका (USA) ने हर साल भारत (India) के कुल रक्षा बजट (Defense Budget) से भी 2 गुना ज्यादा खर्च सिर्फ अफगानिस्तान मिशन (Afghanistan Mission) पर किए, फिर भी इन 20 सालों में वहां 2.41 लाख लोग मारे गए। भारत का साल 2021-22 के लिए कुल रक्षा बजट 4.78 लाख करोड़ रुपये रखा गया है. जबकि अमेरिका (America) ने एक साल में ही औसतन अफ़ग़ानिस्तान में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए.... ये जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका ने अफगानिस्तान पर किए कुल खर्च पर 39 लाख करोड़ रुपये का ब्याज ही देना पड़ गया.... बावजूद इसके ना तो वो तालिबान (Taliban) का खात्मा कर पाया और ना ही आईएसआईएस खुरासान (ISIS-K) का..नतीजा ये हुआ कि करीब ढाई हजार अमेरिकी सैनिकों की जान गंवाने के बाद भी अमेरिकी सेना (US Army) को रात के अंधेरे में चुपचाप काबुल (Kabul) से निकलना पड़ा। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Buy Now on CodeCanyon