Surprise Me!

Varanasi Cruise :Varanasi से चुनार तक सैम मानेकशा क्रूज सेवा शुरू, पहले दिन हुई 90 बुकिंग

2021-09-06 286 Dailymotion

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मां गंगा की मौजों में सैम मनेक शा क्रूज ने रवानी भरी। रविवार दोपहर 12:15 बजे यह काशीवास‍ियों को समेटे चुनार क‍िले की ओर बढ़ चला। इससे पहले सुबह 9:30 बजे कम‍िश्‍नर दीपक अग्रवाल ने हर‍ी झंडी द‍िखाकर क्रूज को रवाना क‍िया था। रामनगर क‍िला, बंदरगाह सह‍ित गंगा क‍िनारे के अलौक‍िक और मनोहारी दृश्‍य पर्यटकों को द‍िखाते करीब दो घंटे के सफर के बाद यह शूलटंकेश्‍वर पहुंचा। <br />#VaranasiCruise #SamManekshacruise #PMModi

Buy Now on CodeCanyon