Surprise Me!

Super Tech Twin Tower मामले में SIT टीम पहुंचेगी नोएडा, कई अफसरों की गर्दन पर तलवार

2021-09-06 53 Dailymotion

सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट मामले में दोषी अधिकारियों को चिह्नित करने के लिए बनी एसआईटी सोमवार को नोएडा में जांच शुरू करेगी। जांच के लिए चार सदस्यीय टीम नोएडा पहुंचेगी। मुख्य तौर पर नक्शा में बार-बार कैसे परिवर्तन किया गया और उस बदलाव को किसने मंजूरी दी इन सभी बिंदुओं पर एसआईटी जांच करेगी। शासन की तरफ से गुरुवार को एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ही दोषी पाए अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।  <br />#Supertechemeraldcourt #SIT #uttarpradesh

Buy Now on CodeCanyon