Surprise Me!

आगरा जहरीली शराब कांड: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

2021-09-06 7 Dailymotion

थाना डौकी में जहरीली शराब से चार मौतों के मामले में फरार 25 हजार के इनामी ठेका संचालक हेमंत तोमर सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 37 पौव्वा शराब भी बरामद की गई। वहीं हेमंत को शराब की सप्लाई देने वाला मनोज दो दिन पहले पुलिस को चकमा देकर दूसरे मामले में कोर्ट में समर्पण कर जेल चला गया। यही वजह है कि पुलिस अवैध और मिलावटी शराब बेचने वाले गिरोह के असली सरगना तक नहीं पहुंच सकी है।

Buy Now on CodeCanyon