Surprise Me!

IPL 2021 फेज टू ने रद कराया आखिरी टेस्‍ट !

2021-09-10 142 Dailymotion

भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी शुक्रवार से होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले रद कर दिया गया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बीसीसीआई से चर्चा करने के बाद ईसीबी इस बात की पुष्टि करता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आज से ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट मुकाबला रद किया जाता है. बयान में कहा गया है कि कैंप में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण भारत मैदान में टीम उतारने में असमर्थ है. हम प्रशंसकों और साझेदारों से माफी मांगते है, जो हमें पता है कि इस फैसले से उन्हें कितना दुख होगा. आगे की जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी. बताया तो यही जा रहा है कि कोरोना के कारण सीरीज रद हुई है, लेकिन इसके पीछे कहीं न कहीं आईपीएल का कारण बताया जा रहा है. 

Buy Now on CodeCanyon