Surprise Me!

किसी भी बाहुबली और दबंग को टिकट नहीं देगी BSP, Mayawati का बड़ा ऐलान

2021-09-11 52 Dailymotion

Bahubali Mukhtar Ansari News: पहले से ही मुश्किलों में घिरे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को एक और झटका लगा है. बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी का टिकट काट दिया है. मायावती ने इस सीट पर अपने नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी कर दिया है. शुक्रवार सुबह मायावती ने मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी के टिकट काटे जाने की घोषणा की. मायावती ने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव में बसपा किभी बाहुबली या माफिया को टिकट नहीं देगी. <br />#MissionUP2022 #UPassemblyelection2022 #UttarPradesh #BSP 

Buy Now on CodeCanyon