गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में पार्टी ने नया नेता चुनने के लिए आज विधायक दल की बैठक बुलाई है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर (Union Ministers Prahlad Joshi and Narendra Singh Tomar) आज बीजेपी (BJP) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों (central supervisors) के रूप में गुजरात जाएंगे. उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने साफ कर दिया कि भारत (India), अफगानिस्तान (Afghanistan) में काबिज तालिबानी (Taliban) हुकूमत को मान्यता नहीं देगा. जयशंकर ने कहा कि भारत तालिबान की नई सरकार को एक व्यवस्था से ज्यादा कुछ नहीं मानता है. वाराणसी (Varansi) के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) परिसर में निर्माण कार्य के दौरान पत्थर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.