Surprise Me!

विद्युत ने नंदिता को 'कमांडो' स्टाइल में किया प्रपोज

2021-09-14 23 Dailymotion

बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी सगाई की खबर सुनाकर फैंस को सरप्राइज दिया है. 'कमांडो' फेम एक्टर विद्युत जामवाल, नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के साथ सगाई की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. वहीं अब खुद विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने बताया है कि उन्होंने प्रपोज करने के लिए बेहद खास अंदाज अपनाया था.

Buy Now on CodeCanyon