डेंगू और वायरल का प्रकोप थम नहीं रहा है। लगातार हो रही मौतों से दहशत का माहौल है। डेंगू और वायरल से मंगलवार को फिरोजाबाद में आठ बच्चों समेत 10 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कासगंज में तीन और एटा में एक बालक ने दम तोड़ दिया। सुहागनगरी में डेंगू और वायरल से मृतकों को आंकड़ा 161 पर पहुंच गया है। <br />#Uttarpradesh #Dengue #Viralfever #Dengue #Denguenews
