Surprise Me!

हाईवे पर हुई हत्या का खुलासा: दामाद ने गोली मारकर की थी ससुर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

2021-09-16 3 Dailymotion

आगरा में एत्मादपुर के भागूपुर पुल पर आठ सितंबर को जूता फैक्टरी के कर्मचारी रामबाबू (45) की हत्या दामाद ने ही की थी। उन्हें पुराने केस में समझौता करने के बहाने तहसील बुलाया। समझौता नहीं करने पर रास्ते में रोककर हत्या की थी। पुलिस ने दामाद नवल किशोर, समधी हुकुम सिंह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करके यह खुलासा किया है। अभी दो आरोपी फरार हैं।

Buy Now on CodeCanyon