Surprise Me!

PM modi के जन्मदिन पर देश में जश्न, देखें कार्यकर्तओं ने अनोखे अंजाद में मनाया जन्मदिन

2021-09-17 2 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाए की तैयारी में जुटी है. बीजेपी ने 20 दिन के राषट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है जो आज से शुरू होगा और 7 अक्टूबर को खत्म होगा. जानकारी के मुताबिक, इस अभियान को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है. <br />#PMModiBirthday #PMMdi #PMmodi71Birthday

Buy Now on CodeCanyon