Surprise Me!

Kanpur में रहस्यमय बुखार का बढ़ रहा है कहर, देखें गांव होने लगे हैं खाली

2021-09-20 56 Dailymotion

कानपुर में रहस्मय बुखार और डेंगू का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बाद डेंगू का डंक लोगों की जान ले रहा है। डेंगू ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। कानपुर का कुरसौली गांव रहस्मयी बुखार की चपेट में है। कुरसौली गांव में विचित्र बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अरौल गांव में भी एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया। कुरसौली गांव में बुखार की चपेट में आकर 10 ग्रामीण अपनी जान गवां चुके हैं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। <br />#Uttarpradesh #Dengue #Viralfever #Dengue #Denguenews

Buy Now on CodeCanyon