Surprise Me!

कपड़ों के साथ ट्राई करें ये दुपट्टे, लुक को बना देंगे खूबसूरत

2021-09-28 3 Dailymotion

दुपट्टों (Dupatta) की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है मधुबनी दुपट्टा. मधुबनी पेंटिंग के बारे में तो आपने सुना ही होगा. नहीं भी सुना तो हम बता देते हैं. मधुबनी पेंटिंग की हिस्ट्री (history) बेहद पुरानी है. इस पेंटिंग का इस्तेमाल आम लोगों की जिंदगी और इंसिडेंट्स (incidents) को दिखाने के लिए किया जाता था. बात अगर मधुबनी दुपट्टे कि की जाए तो ये ना सिर्फ इंडियन लेडीज को पसंद आता है बल्कि दुनिया भर में आर्ट लवर्स के बीच भी खूब फेमस है. इसे किसी भी फेस्टिवल या ऑकेजन (occasion) पर कुर्ते के ऊपर कैरी किया जा सकता है.  <br />  #DupattaStyles #CarryDupatta #WearDupatta #NewsNationTV

Buy Now on CodeCanyon