Surprise Me!

शेन वार्न और मोर्गन ने अश्विन पर किया वार तो सहवाग ने किया पलटवार, जानें क्या है मामला

2021-09-30 7 Dailymotion

आईपीएल-2021 की गहमागहमी के बीच शेन वार्न, इयोन मोर्गन, रविचंद्र अश्विन और वीरेंद्र सहवाग के बीच मैच शुरू हो गया है. एक तरफ केकेआर (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन ने रविचंद्र अश्विन पर वार किया तो वहीं, दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न ने भी मोर्गन का समर्थन और अश्विन पर डबल वार किया. इसके बाद अश्विन के समर्थन में उतरे वीरु यानी पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग. उन्होंने दोनों क्रिकेटरों पर ऐसा पलटवार किया कि सबकी बोलती बंद कर दी. इसके बाद रविचंद्र अश्विन ने भी मामले में एक गुगली डाल दी है. <br />#ShaneWarne #EoinMorgan #RavichandraAshwin #VirendraSehwag 

Buy Now on CodeCanyon