कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बनी फिल्म 'शेरशाह' को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। लेकिन फिल्म को लेकर अब एक विवाद सामने आ रहा है। जिसके चलते फिल्म मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। एक कश्मीरी जर्नलिस्ट ने फिल्म और उसके मेकर्स के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। जर्नलिस्ट फराज अशरफ का कहना है कि इस फिल्म के कारण उनकी और उनके परिवार की जान खतरे में है। मलयालम में ‘दृश्यम 2’ रिलीज होकर हिट हो चुकी है। इसी पर बन रही हिंदी रीमेक ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी। रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘सर्कस’ का कामकाज लगभग पूरा कर लिया है। शेट्टी की योजना अब अमेजन प्राइम के लिए एक वेब सीरीज बनाने की है, जो आठ episodes की होगी।