Surprise Me!

गलत है टाटा संस के एयर इंडिया की बोली जीतने की खबर! जानें DIPAM सचिव ने क्या कहा?

2021-10-01 16 Dailymotion

एयर इंडिया के लिए फाइनेंशियल बोली को मंजूरी मिलने की खबर गलत है.. ये हमने नहीं बल्कि भारत सरकार के लिए विनिवेश का कामकाज देखने वाले विभाग दीपम के सचिव ने ट्वीट कर कहा है। दीपम ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया के लिए फाइनेंशियल बोली को मंजूरी मिल गई है। यह गलत रिपोर्ट है। सरकार इस संबंध में जब फैसला लेगी, मीडिया को सही जानकारी शेयर की जाएगी। अभी तक इस संबंध में फैसला नहीं लिया गया है।<br />#Air_India #Tata_Sons #Ratan_Tata

Buy Now on CodeCanyon