Surprise Me!

Jammu kashmir:अनंतनाग में उपद्रवियों ने की बरघशेखा भवानी मंदिर में तोड़फोड़, आस्था पर फिर चोट

2021-10-03 335 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के मट्टन क्षेत्र में शनिवार को कुछ शरारती तत्वों ने बरघशेखा भवानी माता मंदिर में तोड़फोड़ की है. यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना मंदिर है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने मंदिर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही साथ मामले के जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जानकारी जुटाई गई है. <br />#Jammukashmir #Ancienttempledesecrated #Anantnagdistrict

Buy Now on CodeCanyon