Surprise Me!

IPL 2021 : पंजाब किंग्स की टीम प्‍लेऑफ्स के लिए करेगी क्‍वालीफाई, ये हैं समीकरण

2021-10-05 51 Dailymotion

आईपीएल 2021 के प्‍लेऑफ्स में पहुंचने की जोरआजमाइश इस वक्‍त चल रही है. तीन टीमें इसके लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन सवाल ये है कि चौथी टीम कौन सी होगी. रिषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स, एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी ने प्‍लेऑफ्स के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर ली है. लेकिन एक सीट के लिए अब चार दावेदार हैं. हालांकि जाएगी तो एक ही टीम. अब जो दावेदार हैं, उसमें केकेआर, राजस्‍थान रॉयल्‍स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स हैं. जो तीन टीमें क्‍वालीफाई कर चुकी हैं, उन सभी टीमों के कप्‍तान भारतीय हैं. अब देखना ये दिलचस्‍प होगा कि चौथी टीम का कप्‍तान भारत का होगा या फिर विदेशी. हालांकि पंजाब किंग्‍स का दावा आगे जाने के लिए सबसे कमजोर माना जा रहा है. लेकिन हां, अभी भी टीम इस दौड़ से बाहर नहीं हुई है. कुछ गुणा गणित ऐसा है, जिससे ये टीम भी आगे जा सकती है, लेकिन ये रास्‍ता है बहुत मुश्‍किल. 

Buy Now on CodeCanyon