Surprise Me!

साथ रहकर नहीं कम कर पाए फासले, सामंथा और नागा चैतन्य का हुआ तलाक

2021-10-07 44 Dailymotion

साउथ के फेमस स्टार सामंथा (Samantha)और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने 2 अक्टूबर को अपने तलाक की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. . अब यह हिट जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो चुकी है. दोनों की इस खबर ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया है. लाखों लोगों के दिल टूट गये. इस फैसले के बाद सामंथा ने अपना सरनेम भी बदल दिया है. इस खबर की पुष्टि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से हुई थी . <br />#SamanthaAkkineni #SamanthaNagaChaitanyaDivorce #DivorceNews

Buy Now on CodeCanyon