Surprise Me!

Navratri 2021: नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता की पूजा से मिलती है संतान, बढ़ता है ज्ञान

2021-10-11 52 Dailymotion

Navratri 2021: स्कंदमाता की उपासना से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इनकी पूजा से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. शास्त्रों के अनुासर, इनकी कृपा से मूर्ख भी विद्वान बन सकता है. स्कंदमाता पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का निर्माण करने वालीं हैं. कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है. इनकी उपासना से सारी इच्छाएं पूरी होने के साथ भक्त को मोक्ष मिलता है. मान्‍यता भी है कि इनकी पूजा से संतान योग बढ़ता है. <br />#Navratri5thDay #Navratri2021 #Navratri #Skandamata #howtoworshipSkandamata

Buy Now on CodeCanyon