योगी जी आशीष के अब्बाजान को नहीं हटाएंगे ? लखीमपुर हिंसा पर भड़के ओवैसी ||Lakhimpur Kheri Case || Asaduddin Owaisi<br /><br />ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को याद दिलाते हुए कहा, 'योगीजी, अब्बाजान का नाम अजय है, यदि अतीक होता तो घर पर बुल्डोजर चढ़ा दिया जाता. इस मामले में आप चुप क्यों हैं ये जनता जानना चाहती है.' ओवैसी ने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश में अब तक सत्ता में रही पार्टियों के लिए मुसलमानों का वोट कोई अहमियत नहीं रखता है. अपनी ताकत दिखाने के लिए मुसलमानों को मजलिस के लिए वोट देना पड़ेगा. मुसलमानों को एकजुट होने की जरूरत है. जब मुसलमान मजलिस को वोट करेगा तभी उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का कोई नेता होगा.