Surprise Me!

आर्यन खान को नहीं मिली ज़मानत, अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को। BYJU'S ने लगाई शाहरुख खान के विज्ञापन पर रोक।

2021-10-11 1 Dailymotion

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पान मसाला ब्रांड के एक विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके प्रचार के लिए उन्हें जो राशि मिली थी, उन्होंने उसे भी वापस कर दिया है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन को सोमवार को भी बेल नहीं मिली। BYJU'S ने शाहरुख खान के विज्ञापनों में रोक लगा दी है। ऐसे में तमाम सेलेब्रिटीज़ byjus की निंदा कर रहे हैं और शाहरुख के सपोर्ट में आकर खड़े हैं। फराह खान, संजय गुप्ता, अली फैज़ल, और नकुल मेहता जैसे कई लोगों ने ट्विटर पर खुल कर byjus का विरोध किया।

Buy Now on CodeCanyon