Surprise Me!

Tomb of Nawab Saadat Ali Khan I सआदत अली ख़ान का मक़बरा I लखनऊ के नवाब

2021-10-11 1 Dailymotion

Maqbara (Tomb) of Saadat Ali Khan I सआदत अली ख़ान का मक़बरा I लखनऊ के नवाब <br /><br />कैसरबाग स्थित सआदत अली खां का मकबरा, एक ऐसी जगह जहां बेजुबां पत्थर भी कलात्मक कहानी कहते हैं। एक नायाब शख्सियत शानों शौकत के साथ <br /><br />यहां आराम फरमा हैं। लखनऊ को इमारतों के शहर का खिताब यूं ही नहीं मिला है। इसके पीछे जिन लोगों की सोच है, उनमें से एक हैं-सआदत अली खां। <br /><br />कैसरबाग से लेकर दिलकुशा कोठी तक लगभग सभी विशेष इमारतें इन्हीं की बनवाई हुई है।<br /><br /> यामिन उद्दौला नवाब सआदत अली खां आसफुद्दौला के बेटे और अवध के छठे नवाब थे। उन्होंने अपने नवाबी काल में जहां राज-काज में एक मुकाम कायम<br /><br /> किया वहीं शहर की शानों शौकत में भी इजाफा किया। नवाब सआदत अली खां ने छत्तर मंजिल में रहते हुए इसकी भव्यता को और बढ़ाया। बगल में उनकी <br /><br />बनवाई लाल बारादरी में दरबार लगता था। 1814 में नवाब साहब ने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनसे पहले उनकी बेगम खुर्शीद जदी का इंतकाल हो चुका<br /><br /><br /> था और सआदत अली खां ने उनका मकबरा बनवाना शुरू कर दिया था। उनके वारिस गाजीउद्दीन हैदर ने कैसरबाग में अपने महल को तुड़वा कर उसकी <br /><br />जगह सआदत अली का मकबरा बनवाया था।

Buy Now on CodeCanyon