Surprise Me!

IPL 2022 : अगले आईपीएल में 2 नहीं, चाहिए 5 नए कप्‍तान, जानिए क्‍या होंगे बदलाव

2021-10-13 226 Dailymotion

आईपीएल 2021 का सीजन अब खत्‍म होने को है. आईपीएल 2021 का सीजन भी अपने समय यानी अप्रैल और मई में चल रहा था. लेकिन उस वक्‍त भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से चल रहा था, इसलिए कोरोना वायरस टीम इंडिया में भी घुस गया और कुछ खिलाड़ियों के साथ ही स्‍टॉफ मैंबर में भी इससे संक्रमित हो गए थे. इसके बाद से टाल दिया गया था. कुछ ही दिन बाद बीसीसीआई ने तय किया कि अब भारत में आईपीएल का ये सीजन नहीं होगा और इसे यूएई के लिए ट्रांसफर कर दिया गया. आईपीएल 2020 का सीजन भी यूएई में ही खेला गया था. कोरोना वायरस के बीच भी यूएई में दोनों सीजन सफलतापूर्वक हुए और कोई दिक्‍कत नहीं हुई. अब जिस तरह से भारत में कोरोना के केस कुछ कम हुए हैं, उसके बाद माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 भारत में ही अपने समय पर होगा, जिसमें अब मात्र छह महीने का ही वक्‍त रह गया है. आईपीएल 2022 में दो नई टीमें भी होंगी. लेकिन अगले आईपीएल में लगभग सभी टीमें बदली हुई नजर आएंगी और हां, अगर आप सोचते हैं कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के लिए नए कप्‍तान नजर आने वाले हैं तो ऐसा नहीं है. आईपीएल 2022 में कम से कम पांच नए कप्‍तान नजर आने वाले हैं. 

Buy Now on CodeCanyon