Surprise Me!

किशोर कुमार की पुण्यतिथि : ये हैं किशोर दा के कुछ अनसुने किस्से

2021-10-15 11 Dailymotion

किशोर कुमार. एक ऐसा नाम जिसे सुनकर बस यही याद आता है कि वो जमाना भी क्या जमाना था. जी. जब किशोर दा के नए नए गीत सुनने को मिलते थे. कौन दीवाना नहीं होगा किशोर दा का. हम सभी है. और आज 13 अक्टूबर की बात करें तो आज से 34 साल पहले किशोर दा हमें छोड़ के चले गए थे. जी. साल था 1987 जब उनका निधन हुआ था. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उनकी जिंदगी के कुछ किस्से जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे, जो मजेदार भी है.

Buy Now on CodeCanyon