Surprise Me!

T-20 में शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास

2021-10-18 1 Dailymotion

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन रविवार T-20 में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब ने अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के बांग्लादेश के ग्रुप बी मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. <br />ऑलराउंडर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 17 रन देकर दो विकेट झटके. इन दो विकेट लेने के साथ ही वह श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड से आगे निकल गए.  <br />शाकिब के अब सबसे छोटे प्रारूप टी-20 के 89 मैचों में 108 विकेट हो चुके हैं.  <br />मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे,  <br />#shakibalhasan#bangladesh#worldrecord

Buy Now on CodeCanyon