Surprise Me!

जान्हवी कपूर त्योहारों के मौसम में अपनी शानदार चमक बिखेर रही हैं

2021-10-18 21 Dailymotion

जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor) हमेशा ही अपने flawless लुक से अपने फैंस के दिल को लुभाती रहती हैं. अब जब एक्ट्रेस  इतनी हॉट और खूबसूरत हो तो उनके लुक्स की शानदार चमक से कौन प्रभावित नहीं होगा? वह अपने नए लुक में सपनों की राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. एक ज्वैलरी ब्रांड की शूटिंग के दौरान जान्हवी ने एथनिक कपड़ों पहन कर अपने फैंस का खूब ही दिल लुभाया है. जान्हवी के फैंस उनके accessories  के दीवाने हो रहे हैं.  कम समय में युवा दिलों के धड़कन बन चुकी जाह्नवी कपूर अपने अभिनय के साथ ही साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. कई बार उन्हें GYM  के बाहर भी स्पॉट किया गया है. जाह्नवी अपनी फिटनेट का सीक्रेट अपने फैंस के साथ साझा करने में भी पीछे नहीं हटतीं. जाह्नवी अपना वर्कआउट सेशन, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर लोगों को इंस्पायर करती रहती हैं.  <br />#jhanvikapoor #saraalikhan #aliabhatt

Buy Now on CodeCanyon