Surprise Me!

Rail Roko Andolan: अभियान के बाद Rakesh Tikait- 'मंत्री के इस्तीफे तक जारी रहेगा प्रदर्शन'

2021-10-19 1 Dailymotion

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने दावा किया कि रेल रोको आंदोलन में 290 से अधिक ट्रेनें कथित तौर पर प्रभावित हुईं और 40 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं.<br /><br />इसके अलावा यूपी पुलिस ने किसान नेताओं को कई जगहों पर हिरासत में ले लिया. वहीं मध्य प्रदेश में पुलिस ने कई जगहों जैसे गुना, ग्वालियर, रीवा, बामनिया (झाबुआ) और अन्य जगहों पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. तेलंगाना के काचीगुडा (हैदराबाद) में भी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.<br /><br />#RailRokoAndolan #FarmersProtest #SKM #LakimpurKheri #FarmBills

Buy Now on CodeCanyon