Surprise Me!

स्क्विड गेम की कहानी दिल छू लेगी, बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

2021-10-20 1 Dailymotion

कोरियाई वेब सीरीज (Korean Web Series) 'स्क्विड गेम' (Squid Game) की चर्चा दुनियाभर के एंटरटेनमेंट जगत में हो रही है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ये सीरीज बीते महीने 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की गई. इसकी स्ट्रीमिंग के बाद से ही इसे देखने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर क्या कारण है कि इस वेब सीरीज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  <br />#SquidGame #SquidGameNetflix #Netflix #SquidGameReaction

Buy Now on CodeCanyon