Surprise Me!

विक्की कौशल का आया अपने और कैट के रिश्ते पर रिएक्शन, जानकर उड़ जाएंगे होश

2021-10-21 163 Dailymotion

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)फिल्म सरदार उधम में अपनी दमदार एक्टिंग दिखा कर सबकी नजरो में छा गए हैं. वहीं एक्टर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं. उनका नाम काफी समय से एक्ट्रेस कटरीना कैफ  (Katrina Kaif)से जुड़ रहा है. जिसको लेकर वो खबरों में लगातार हैं. एक्टर के सगाई की खबर पर उनकी टीम ने खंडन भी किया था. इसके साथ ही एक इंटरव्यू (Interview)में विक्की ने कई सारी अफवाहों पर बात की थी.    <br />#VickyKaushal #KatrinaKaif #ViralUpdate #Interview

Buy Now on CodeCanyon