T20 world Cup में भारत अपने पहले ही मैच में Pakistan से मुंह की खा चुका है। इस हार के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि Team India की राह इतनी आसान नहीं है। चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि टीम इंडिया को अपना अस्तित्व इस टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए अगले चारों मैच जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया इसमें से कोई भी मैच हारती है तो सेमीफाइनल की राह उसके लिए कठिन हो जाएगी।
